रामनगर में धनगढ़ी नाला जिसके कारण यात्रियों को गंभीर परेशांनी होती है ।

 रामनगर में धनगढ़ी नाला जिसके कारण यात्रियों को गंभीर परेशांनी होती है

भारी बारिश के कारण रामनगर के धनगढ़ी नाला में बाढ़ आ जाती है, बारिश का मौसम दुबारा आ चूका है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नाला पुरे उफान पर होगा यह नाला अल्मोड़ा पौड़ी गढ़वाल से आने वाले यात्रियों के लिए बाधा बन जाता है ।



सबसे बड़ी दिक्कत गर्भवती महिलाओ अन्य मरीजों को उठानी पड़ती है क्यूंकि यह नेशनल हाइवे नम्बर 309 पर पड़ता है। जो कुमाऊं गढ़वाल को रामनगर से जोड़ता है।

सरकार नाले पर पुल बनवाने का काम कर रही है पर यह कब तक पूरा होगा इसका जवाब सही से सायद ही कोई अफसर नेता दे पायेगा ?
आप लोगो के पास कोई जानकारी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कष्ट करे?
यह नाला कॉर्बेट रिज़र्व नेशनल पार्क में पडता है
इस कारण यहाँ हमेशा पर्यटक होते है जिन्हे भी इसके कारण भरी परेशानी होती है और सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

Comments

Popular posts from this blog

"पहाड़' की व्यथा "

उत्तराखंड के त्रि-स्तरीय चुनाव 2025: आरक्षण की पड़ताल और गढ़वाल-कुमाऊं की ग्रामीण-शहरी राजनीति

A recent trend surrounding Kuku FM, an Indian audio streaming platform, involves accusations of "fraudulent methods," primarily related to "dark patterns" in their subscription practices. Here's a summary of the situation: