रोबोट सोफ़िया || Sophia (Robot) | @pahadi mitra

                                              जय हिन्द  जय उत्तराखंड
नमस्कार में आपका मित्र @पहाड़ी मित्र  @pahadi mitra आज कुछ खास है आप सब के लिए
मुझे लगता है। आप सब को ये जरूर पढ़ना चाहिए और इसे दूसरे लोगो को भी पढ़वाना चाहिए। 
"सोफ़िया" एक मानव निर्मित रोबोट है जिसको होन्ग कोंग की एक कंपनी Hanson Robotics. ने बनाया  है |
ये विश्व की पहली नागरिकत पाने वाली रोबोट है| 
सोफ़िया का एक इंटरव्यू वीडियो 


दोस्तों ये कोई आम लड़की नहीं बल्की एक रोबोट  है वही जैसे रजनीकांत की फिल्म  में चिट्टी था। भाईसाहब नाम सोफ़िया है इसका और अब इसका एक देश भी है,
सऊदी अरब ने इसी रोबोट सोफ़िया को नागरिकता दी है।
ये वो सब कर सकती है जो आप कर सकते है सभी तरह के काम कुछ छोड़ के बाकि सब कुछ।
ये सऊदी में अब एक नागरिक की तरह ही रहेगी,
और हाँ नागरिक होने के नाते ये सऊदी की सारी  सुविधाओं का लाभ ले भी सकती है।

खैर आप को ये बताना जरुरी है की अब फिर से एक युग आने वाला है रोबोटिक्स वाला जैसे फोन वाला आया था वैसे ही अब हर घर ऑफिस में आपको नौकरो के रूप में रोबोट दिखेंगे।
एक बात ध्यान देने योग्य है कि  कुछ प्रोफेशन पर इसका सीधा असर दिखेगा ड्राइवर ,कुक,ऑफिस स्टाफ ,मकैनिक आदि।

इस रोबोट के बारे में एक बात देखने लायक है कि रिपोटर  के कुछ सवालो के जवाब इसने बिलकुल ऐसे दिए थे जैसे ये सऊदी अरब की नागरिकता की अहमियत पूर्ण रूप से जानती हो
व्यवहार के सम्बन्ध में अपने अधिकारों के सम्बन्ध में व नैतिक मूल्यों के विषय में इसके दिए गए जवाब किसी वकील से काम नहीं थे यानि आप इसे किसी भी तरह से परेशान करने की सोच भी नहीं सकते।
ये चेहरे के हाव् भाव से जान सकती है कि आपके दिमाग क्या चल रहा है आपके किसी भी बात से समझ सकती है कि आप किस चीज से प्रभवित है।

आने वाले समय में सोफ़िया आप को हिज़ाब पहन कर दिखेगी सऊदी की कानून के मुताबिक।
सोफ़िया का विकी का लिंक  https://en.wikipedia.org/wiki/Sophia_(robot)
धन्यवाद 
#सुरेंद्र कुमार 
@पहाड़ी मित्र @PAHADI MITRA 
फोटो आभार गूगल 
TWITTER- https://twitter.com/skumar886045.
YOU TUBE -https://www.youtube.com/channel/UCjvH81kodTyR32YCF-seFEg

OUR WEBSITE - www.pahadimitra.blogspot.com



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"पहाड़' की व्यथा "

उत्तराखंड के त्रि-स्तरीय चुनाव 2025: आरक्षण की पड़ताल और गढ़वाल-कुमाऊं की ग्रामीण-शहरी राजनीति

A recent trend surrounding Kuku FM, an Indian audio streaming platform, involves accusations of "fraudulent methods," primarily related to "dark patterns" in their subscription practices. Here's a summary of the situation: